अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद हर ईरानी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी कोरोना वैक्सीन: हसन रूहानी
तेहरान: डा. हसन रूहानी ने कहा कि हर प्रकार की बाधाओं और प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना वैक्सीन जनता के लिए हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी।
राष्ट्रपति रूहानी ने गुरूवार को कोरोना से मुक़ाबले के लिए बनाई गई टीम के साथ वार्ता के दौरान बताया कि देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वरीयता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दिये जाने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बीमारों के उपचार में लगी टीम, बूढे लोगों और असाध्य बीमारियों में ग्रस्त लोगों को इस सूचि में सर्वोपरि रखा गया है।
राष्ट्रपति रूहानी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का वितरण उस समय तक जारी रहेगा जबतक इसके सारे लोगों तक पहुंचने का विश्वास हासिल न हो जाए। उन्होंने यह भी बताया कि देश के भीतर वैक्सीन का उत्पादन, सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।