73 दिनों में भारत आ सकती है कोरोना वैक्सीन, आम लोगों को मिलेगी मुफ्त
नई दिल्ली: दुनिया भर के दूसरे देशों की तुलना में अब पिछले कुछ दिनों से भारत में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) 73 दिनों में भारतीय बाजार में सफल परीक्षण के बाद आने की संभावना है।
68 करोड़ खुराक खरीदने की तैयारी
इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो भारत सरकार ने यह तय किया है कि वैक्सीन के बाजार में आते ही आम लोगों को फ्री में वैक्सीन उप्लब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 68 करोड़ खुराक खरीदने की तैयारी कर ली है।
फ्री वितरण की तैयारी
बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन पर कई रिसर्च हो रहे हैं। ऐसे में अब तक सर्वाधिक सफल रिसर्च ऑक्सफोर्ड का माना जा रहा है। जैसे ही वैक्सीन के सफल परीक्षण की पुष्टी होगी। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट (seerum institute) वैक्सीन का खरीद करेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को इसलिए अनुमति दे दी है। यही संस्थान आम लोगों के लिए वैक्सीन को खरीद कर लोगों को फ्री में देगी।