महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, मिले 36000 नए मामले
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का क़हर जारी है, आज 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई.
चार दिन में एक लाख से ज़्यादा मामले
राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण से उबरने के बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक चुके लोगों की संख्या 22,83,037 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,685 है. महानगर मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,504 नए केस दर्ज किए गए हैं. शहर में एक दिन में कोरोना के मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है. कोरोना के कारण शहर में बीते 24 घंटों में 14 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.