भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, 56 हज़ार से ज़्यादा नए केस
तौक़ीर सिद्दीक़ी
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है | आज लगातार आठ दिन हो चुके हैं जब पचास हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है | वहीँ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 40 हज़ार के पार हो चूका है, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 19 लाख 60 हज़ार को भी क्रॉस कर चुकी है |
covid19india.org के अनुसार भारत में आज 56626 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, इस तरह अब कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 1963239 हो गयी है | वहीँ मृतकों की संख्या 40739 हो गयी है, आज 919 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है| पिछले 8 दिन में भारत में कोरोना के 431219 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 6448 लोगों की मौत हुई है|
Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10309 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 468250 हो गई। 334 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 16476 हो गया है।
Tamil Nadu: तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा 112 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हुई जबकि संक्रमण के 5,175 और मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख हुई।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10128 नए केस आए, जबकि 77 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 1681 लोगों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,86,461हो गयी है|
New Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140232 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 4044 हो गया है।
Karnataka: कर्नाटक में आज 5619 नये मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,51,449 हो गई। 24 घंटे में 100 और मरीजों की जान चले जाने के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2804 हो गयी।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज 4,078 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,04,388 पर पहुंच गई है। कोरोना महामारी से राज्य में अबतक 1857 लोगों की जान जा चुकी है। आज प्रदेश में 40 कोरोना पीड़ितों के मरने की पुष्टि हुई है|
West Bengal: पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक ही दिन में सर्वाधिक 61 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1846 तक पहुंच गया। राज्य में आज संक्रमण के 2816 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83,800 हो गई।
Telangana: तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में राज्य में 2012 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 13 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 70968 हो गई है। वहीं, 576 लोगों की जान गई है।
Gujrat: गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1073 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 66777 तक पहुंच गये। संक्रमण के कारण 23 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2552 हो गयी।
Bihar: बिहार में पिछले 24 घंटों में 2701 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामले 64732 हो गए हैं | बिहार में आज 20 मौतें हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा 369 हो गया|