भारत में घटी कोरोना टेस्टिंग, कम होने लगे संक्रमण के मामले, 60 हज़ार के नीचे आया आंकड़ा
तौक़ीर सिद्दीक़ी
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में पिछले दो दिनों में कमी दर्ज की गयी है| 23 अगस्त को 70 हज़ार का नया कीर्तिमान बनाने के बाद आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हज़ार के नीचे आया है| शायद इसकी वजह यह रही हो कि पिछले दो दिनों में टेस्टिंग की रफ़्तार भी काफी धीमी हुई है| 21 अगस्त को 10 लाख टेस्ट हुए, 22 अगस्त को 8 लाख टेस्ट हुए और 23 अगस्त को सिर्फ 6 लाख टेस्ट हुए| covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 3164881 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 58546 लोगों की मौत हो चुकी है। आज देश में 854 लोगों को कोरोना से मौत हुई है वहीँ आज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 59696 रही|
Maharashtra: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,015 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,93,398 हो गई। कोरोना संक्रमण से आज 212 और मरीजों की मौत हो गई। इस महामारी से 22,465 से लोगों की मौत हो चुकी है।
TamilNadu: तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,85,352 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 6,614 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,967 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 97 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
Andhra Pradesh: राज्य में अब तक कोरोना के 3,61,712 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 3,368 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 8,601 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 86 नई मौत दर्ज की गई हैं।
Karanataka: कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,83,665 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 4,810 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 5,851 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 127 नई मौत दर्ज की गई है।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 61 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 4,601 नए मामले सामने आए। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,987 हो गई है। वहीँ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,92,382 पहुँच गयी है|
Delhi: दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,061 नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,527 हो गई। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 13 लोगों की मौत हुई थी।