मानसून सत्र से पहले सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट, मोबाइल एप से हाज़री
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को बताया कि सत्र से पहले सभी सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा और सांसदों की हाज़री एक मोबाइल ऐप से जरिए दर्ज की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बार 62 प्रतिशत कामों को डिजिटल बना दिया गया है।
62 प्रतिशत कामों को डिजिटल बनाया
लोकसभा लध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “हम अंततः 100 प्रतिशत डिजिटल हो जाएंगे। संसद के इतिहास में पहली बार सभी सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रश्न भेजे हैं। हमने अपने 62 प्रतिशत कामों को डिजिटल बना दिया है।”
मोबाइल एप से हाज़री
उन्होंने आगे कहा, “सभी सदस्य कोविड-19 परीक्षण से गुजरेंगे। सांसदों की उपस्थिति एक मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा। महामारी के बीच यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम खुद को उन लोगों के लिए साबित कर सकते हैं जिनके प्रति हम जवाबदेह हैं।”
14 सितम्बर से शुरू होगा सत्र
बता दें कि इस साल संसद का मानसून सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण देरी से शुरू हो रहा है और इस बार मानसून सत्र की शुरुआत 14 सितंबर से होगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सत्र में कई अहम बदलाव किए गए हैं।