कोरोना ने फिर फैलाये पंख, एक हज़ार के पार हुआ दैनिक मौतों का आंकड़ा
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में एक बार फिर मौतों का आंकड़ा एक हजार पार चला गया है. 1206 लोगों ने इस दौरान कोविड संक्रमण से जान गंवाई है.
रिकवरी की बात करें तो नए मामलों से रिकवरी की संख्या ज्यादा. 24 घंटों में 45,254 मरीज रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के मुताबिक अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,07,95,716 पर पहुंच गए हैं.
वहीं कुल रिकवरी 2,99,33,538 है. इसके अलावा देश में एक्टिव केस 4,55,033 दर्ज किए गए हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,07,145 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,55,225 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है.