भारत में कोरोना का फैलाव जारी, आज फिर मिले 6 हज़ार से ज़्यादा केस
नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,44,877 हो गयी है जबकि 4,172 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 79,996 एक्टिव मामले हैं जबकि 60,698 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6,341 नए मामले सामने आए हैं जबकि 148 लोगों की मौत हो गई।
वहीँ दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 है, जिसमें 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 57 हजार 720 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 77 हजार 103 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है जिसके बाद देश में गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस के केस ने रफ्तार पकड़ी।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 60 मौतें
महाराष्ट्र में पिछले 24 घण्टे में 2436 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 लोगो की मौत हो गई। अब तक 1695 लोग जान गंवा चुके हैं तो कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52667 तक पहुंच गई है। मुंबई में 1430 नए केस सामने आए हैं और 38 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 31,789 और मौतों की संख्या 1026 हो गई है। मुंबई के धारावी इलाके में आज 42 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस इलाके से कुल मामलों की संख्या 1583 है।
दिल्ली में 14 हजार से ज़्यादा कोरोना के केस
दिल्ली में कोरोनो मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है और आंकड़ा 14 हजार को पार कर चुका है। संक्रमितों की कुल संख्या 14,053 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी की चपेट में आकर 276 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 6,771 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, लेकिन दिल्ली में अभी भी 7,006 एक्टिव मरीज हैं।
गुजरात में 405 नए मामले
गुजरात में कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,468 हो गए हैं। वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़ कर 888 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक अस्पतालों से 6,636 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है।
यूपी में 229 नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 229 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 6,497 हो गई। कोरोना संक्रमण की वजह से यूपी में अब तक 169 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में 805 नए मामले
तमिलनाडु में संक्रमण की वजह से सात और लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दिन में सबसे अधिक 805 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,082 हो गई है। सात मरीजों की मौत के साथ तमिलनाडु में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है। असम में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 514 हो गई है।