यूपी के 65 जिलों में हुआ कोरोना का विस्तार, अब तक 2859 लोग बीमार
लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक राज्य में कोविड-19 से 2859 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है, हालांकि 5 जिले ऐसे भी हैं जहा अब कोरोना को एक भी एक्टिव केस नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया, “अब तक 65 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमे से 5 जिलों में अब कोई एक्टिव मामला नहीं है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1862 है, डिचार्ज किए गए मरीजों की संख्या 944 है, अब तक कुल मामलों की संख्या 2859 है।”
देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 46433 लोग संक्रमित हो चुक हैं, जिनमें से 1568 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस महामारी से अब तक पूरे देश में 12726 ठीक भी हुए है, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अब देश में 32138 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।