भारत में थमने लगी कोरोना की रफ़्तार, संक्रमण के मामले 66 लाख के पार
नयी दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले सोमवार को 66 लाख के पार पहुंच गए। वहीं, 55,86,703 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 84.34 प्रतिशत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 74,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,23,815 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 903 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,02,685 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,34,427 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.11 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है।