भारत में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख पार
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख के पार हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक नए मामले आए और 964 लोगों की जान कोरोना से चली गई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1,06,490 हो गई है। राहत की बात ये है कि देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 9 लाख से कम हो गई है।
70,496 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 70,496 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या भारत में 69,06,152 हो चुकी है। इसमें एक्टिव केस 8,93,592 हैं जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59,06,070 हो गई है।
कोरोना की केसों में गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये लगातार तीसरा हफ्ता है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए आ रहे संक्रमण के केस से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ट्रेंड्स बता रहे हैं कि अब कोरोना की केसों में गिरावट आ रही है।