चरम की तलाश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार, 24 घंटों में 3.86 लाख नए मामले, 3501 मौतें
नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस अपने चरम की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज़ाना नए रिकॉर्ड बनते जा रहे है . भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 3.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,86,654 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3501 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,87,54,984 हो गई है जबकि 2,08,313 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह लगातार नवां दिन है जब तीन लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोग महामारी को हराने में कामयाब रहे हैं. अब तक कुल 1,53 ,73 ,765 लोग कोरोना संक्रमण से मु्क्त हो चुके हैं. नए मामलों में तेजी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. देश में कुल एक्टिव केस 31,64,825 हो गए.