कोरोना के प्रकोप से देश बेहाल, 1 लाख 15 हजार से अधिक नए केस, 630 लोगों की मौत
नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 55,250 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,15,736 नये मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 28 लाख एक हजार 785 हो गयी है, साथ ही 630 लोगों की मौत भी हुई है।
पिछले 24 घंटे के भीतर 59 हजार 856 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना के मौजूदा समय में 8 लाख 43 हजार 473 सक्रिय केस हैं। जबकि अब तक 1 लाख 66 हजार 177 लोगों की मौत देश में हुई है। अब तक 1,17,92,135 लोग इलाज कराकर ठीक हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,28,01,785 पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर सबसे जायदा हालत महाराष्ट्र की खराब है। महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे के भीतर 55 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।