लखनऊ में कोरोना के नए मामले एक हज़ार के पार, 24 घण्टों में 18 मौतें
एजाजुल हसन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और नए केसों की संख्या चार अंकों में जा पहुंची| वहीँ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में तेज़ी से उछाल आया है| कोरोना संक्रमण से बेहाल नवाबों के इस शहर में आज एक हज़ार से ज़्यादा धनात्मक मरीज़ों की पुष्टि हुई| इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 30 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है|
लखनऊ में आज मिले 1006 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 30578 हो चुकी है, इसमें 8213 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं जबकि 22869 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चूका है|
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज शहर में कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ ही लखनऊ में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 420 हो चुकी है| 747 लोगों को आज डिस्चार्ज किया जा चूका है|