चुनाव आयोग पहुंचा कोरोना, अधिकारी संक्रमित, कर्मचारी क्वारंटाइन
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण ने अब चुनाव आयोग के दफ्तर में अपनी दस्तक दे दी है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उसके संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन होने को कहा गया है। साथ ही अधिकारी के दफ्तर को सैनेटाइज किया जा रहा है।
कल रोज़गार मंत्रालय में मिले थे 11 कोरोना संक्रमित
इससे पहले रविवार को भी श्रम और रोजगार मंत्रालय के 11 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले सप्ताह मंत्रालय के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को दो दिन के लिए संक्रमणमुक्त करने के लिहाज से बंद कर दिया गया था।