फिर बेकाबू हो रहा है कोरोना, 24 घंटों में 28,903 नये मामले
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान दस हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 188 दर्ज की गई है।
28,903 नये मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,903 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 38 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 17,741 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,45,284 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 10,974 से बढ़ने से 2,34,406 हो गये हैं। इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,044 हो गयी है।
तीन करोड़ 50 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
इस बीच देश में अब तक तीन करोड़ 50 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।