‘भगवान के कंप्यूटर” से बना रोग है कोरोना, असम के मंत्री का बयान
टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना को लेकर असम सरकार के एक मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को ‘भगवान के कंप्यूटर” से बनाया गया है. और तो और उन्होंने WHO पर भी नाकामी का आरोप लगा दिया.
असम के परिवहन मंत्री चंद्रमोहन पटवोरी ने बुधवार को गुवाहाटी में राज्य सरकार की एक योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय मदद के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘प्रकृति ने तय किया है कि कौन इससे संक्रमित होगा, कौन नहीं और कौन इस दुनिया से जाएगा. यह भगवान के सुपर कंप्यूटर से हो रहा है, जो मानव निर्मित नहीं है. कंप्यूटर ने कोरोना वायरस को धरती पर भेजने का फैसला किया, जिसमें मरने की दर 2 फीसद तय की गई थी।.’
पटवोरी ने यह भी कहा कि WHOऔर उसके वैज्ञानिक इस वायरस को खत्म करने की दवा खोजने में नाकाम रहे हैं और प्रकृति ने मानवता के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है.
असम की बीजेपी सरकार के मंत्री चंद्रमोहन का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है.