भारत में 9 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों ग्राफ
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और अब यह आंकड़ा नौ लाख के पार कर चुका है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 9,07,645 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 5,72,112 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है।
Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,497 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,60,924 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 193 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,482 हो चुका है।
Tamilnadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,42,798 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2032 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 1935 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 31,103 पर पहुंच गया है। केरल में 449 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 8,323 हो गई है।
Delhi: राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1,246 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,13,740 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,411 तक पहुंच गया।
Gujrat: गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 42,808 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को 902 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,056 मरीजों की जान जा चुकी है।
Uttar Pradesh: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,654 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 38,130 पर पहुंच गया है। अब तक 955 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 575 नए केस के साथ अब तक 18,207 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 544 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 24,936 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 616 नए मरीजों के साथ 13,737 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।