भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हुआ
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। covid19india.org के मुताबिक, अब तक 1,00,326 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 3,156 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 57,931 है। जबकि 39,233 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4,627 मामले सामने आ चुके हैं और 131 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 96,1690 हो गई है, जिनमें 56,316 सक्रिय हैं, 36,823 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,029 लोगों की मौत हो चुकी है।पिछले 24 घंटे में 5242 मरीज मिले हैं। वहीं, 157 नई मौतें हुई हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। राज्य में 35,086 लोग कोरोना महामारी के चलते बीमार हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1249 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे में 2,033 नए मामले सामने आए हैं और 51 की मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अभी तक दिल्ली में 10054 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4485 ठीक हुए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 160 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 299 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की बात करें तो यहां 4,605 मरीज हैं और 118 की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 141 नए मामले सामने आए हैं जबकि छह लोग जान गंवा चुके हैं। नोएडा में कोरोना वायरस के आज 31 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में तक कोरोना के 305 नए मामले दर्ज हुए हैं जिनमें से 47 केस जयपुर से हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 5507, एक्टिव केस 2151 हैं। राज्य में आज 7 मौतें हुई हैं,वहीं अब तक कुल 138 लोगों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटों में गुजरात में 366 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए जबकि 35 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 11,746 हो गई है जबकि 694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। .तेलंगाना में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में कुल 1592 पॉजिटिव केस हो गए हैं। जिनमें 556 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1002 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से 34 मौतें हुई हैं।
बिहार में 103 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1423 हो गई है। वहीं, नौवें कोरोना पॉजिटिव की मौत हो हुई। पिछले 24 घंटे में 19 मरीज और ठीक हुए हैं। इस तरह, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 494 हो गई। मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना के 259 नए केस दर्ज किए हैं और चार की मौत हो गई। भोपाल में कोरोना का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंच गया है. राज्य में कुल पॉजिटिव केस- 5236, मौतें 252 और 2435 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।