यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार के पार
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (amit mohan prasad) ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1924 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 46 मौते हुई हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामले अब पचास हज़ार को पार करते हुए 51160 पर पहुँच गए हैं
19137 ऐक्टिव मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 19137 ऐक्टिव मामले(active cases) हैं, जबकि अब तक 30831 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रविवार को एक दिन में 43401 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार covid-19 की जांच का आंकड़ा 15 लाख को पार कर गया। प्रदेश में अब तक कुल 15,13,827 सैम्पल की जांच की गई है।
यह भी बताया
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में L-1, L-2 व L-3 स्तर के कोविड अस्पतालों में कुल 1.51 लाख बेड उपलब्ध हैं। सभी जिलों में एल-1 स्तर की व्यवस्था लागू किए जाने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन द्वारा होटल का अधिग्रहण कर एसिम्टोमेटिक मरीजों को रखा जाएगा, जहां पर मरीजों को राजकीय चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डबल आक्युपेंसी के लिए 2000 रुपये प्रतिदिन से अधिक नहीं देना होगा। साथ ही प्रत्येक मरीज को चिकित्सकीय व्यय (medical expenses) के लिए एक बार में 2000 रुपये देना होगा।