भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1,079 की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 33 हजार को पार कर गयी है जबकि एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । वेबसाइट Covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1,079 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जबकि 33,061 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 8,437 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 23,545 हैं।
वहीं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,787 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। 1008 लोग जान गंवा चुके हैं और 7796 ठीक हो चुके हैं।
महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है। अकेले इस राज्य में अब तक 9,915 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिसमें से 432 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 597 मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। 597 ताजा मरीजों में से 475 अकेले मुंबई से हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 475 नए मामले सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर में कोरोना वायरस के 6,644 मरीज मिल चुके हैं और यहां 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं, 2 लोगों की आज मौत भी हुई। राजधानी में कोरोना के कुल मामले 3439 हो गए हैं। राजधानी में फिलहाल 100 कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली के साउथ जिले के पुलिसकर्मियों ने एम्स की परिक्रमा कर कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को कहा ‘शुक्रिया’।
गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 का संक्रमण थम नहीं रहा है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है। अहमदाबाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,777 हो गई है। बीते 24 घंटे में गुजरात में 308 नए केस सामने आए हैं, वहीं 16 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 234 केस अहमदाबाद से रिपोर्ट किए गए हैं।