भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हज़ार के पार, 9 सौ से ज़्यादा लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हज़ार का आंकड़ा पार करके 29,450 तक पहुँच गयी है । जबकि मौत का आंकड़ा 939 हो गया है। वेबसाइट https://www.covid19india.org के अनुसार इनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 21,377 है जबकि 7,134 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं|
हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,380 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए है। मंत्रालय द्वारा किए गए दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश के 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से एक भी नए मामले नहीं आए है। वहीं, 16 जिलों में 28 दिनों से कोई मामला कोरोना संक्रमित का नहीं पाया गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट (स्वस्थ होने की दर) बढ़कर 22.17 फीसदी हो गई है। इससे पहले मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिकवरी रेट 20 फीसदी था।
ओडिशा स्वास्थ्य विभागके मुताबिक राज्य के बालासोर जिले से 5 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं,अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 हो गई है (जिसमें 72 सक्रिय मामले, 35 ठीक और 1 मौत शामिल है)।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 36 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2221 हो गई है।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 440 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना मामलों की संख्या 8068 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 342 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि मुंबई में चौबीस घंटे के भीतर 358 केस सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के अब तक 5407 केस आ चुके हैं। 24 घंटे में 12 लोगों की मौत होने से मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 204 हो गई है।