दुनिया में कोरोना संक्रमण अब तक 18 लाख लोगों की ली जान
वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्व में अबतक लगभग 18 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8.24 करोड़ से अधिक लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 82,414,714 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17 लाख 99 हजार 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,38,561 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी के बाद ब्राज़ील और भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले अन्य देश हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां एक करोड़ को पार कर गई हैं वही ब्राज़ील में यह संख्या 75 लाख के पार पहुंची गई हैं।