नीचे नहीं आ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
टीम इंस्टेंटखबर
अगस्त के महीने में देश में कोरोना के मामले लगातार चालीस हज़ार के आसपास बने हुए हैं, पिछले 24 घंटों में 39,070 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,19,34,455 हो गया है.
अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 491 लोगों की मौत भी हुई है,
देशभर में फिलहाल 4,06,822 एक्टिव मामले हैं. देश में 1.27 फीसदी एक्टिव केस हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है.
देशभर में अबतक कुल कोविड-19 के 48 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है. कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 50.68 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.