कोरोना संक्रमण के फैलाव जारी, पिछले 24 घंटों में मिले 40 हज़ार से ज़्यादा केस
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 40,715 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 199 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना मरीजों की संख्या 1,16,86,796 पहुंची
देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 29 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,16,86,796 पहुंच गई है। अच्छी खबर यह है कि 1,11,81,253 लोग रिकवर हो गए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 3 लाख 45 हजार 377 मरीज हैं।
1 लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत
देश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1 लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत हुई है। जबकि अब तक कोरोना की वैक्सीन 4,84,94,594 लग चुकी है। कोरोना के मामले महाराष्ट्र में भी तेजी से बढ़ें हैं। जिसके चलते स्वास्थ मंत्री ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं।