भारत में एक करोड़ के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले
नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गये हैं हालांकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 95 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3.13 लाख रह गये हैं।
24 घंटे में 22,890 नये मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,890 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 99,79,447 हो गया। इस दौरान 31,087 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.20 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 8535 कम होकर 3.13 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.14 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,789 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।