भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 43 लाख के पार, 24 घंटों में 1115 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 43 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1115 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 73,890 हो गया है।
8,97,394 एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,129 हो गई है। इसमें एक्टिव केस हालांकि 8,97,394 हैं। वहीं, 33,98,845 लोगों इस महामारी से अब तक ठीक भी हुए हैं। वहीं अब तक 5,18,04,677 सैंपल की जांच की गई है
महाराष्ट्र में 20,131 नए मामले
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मंगलवार को 20,131 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,43,772 हो गई है। वहीं, और 380 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 27,407 हो गई है। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,43,446 है।