कोरोना संक्रमित युवक ने मरने से पहले वृद्धा को दांत से काटा
नई दिल्ली: जानलेवा बन चुके कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक ने अपनी मौत से कुछ देर पहले एक महिला को दांत से काट लिया। घटना हरियाणा के सोनीपत की है। हैरानी की बात यह भी है कि यह युवक कोरोना संक्रमित होने के बावजूद दिल्ली से पानीपत पहुंच गया था। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नवादा के रहने वाले 24 साल के दीपक की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी।
कुछ दिनों पहले दीपक ने दिल्ली में एक मेडिकल स्टोर से खांसी-बुखार की दवा खरीदी। इसके बाद वो सोमवार की रात करीब 8 बजे पानीपत अपनी दादी के घर पहुंच गया। दीपक की दादी दीनानाथ कॉलोनी में रहती हैं। इसी रात दीपक पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर में चोरी से घुसा और उसने उन्हें दांत से काटा। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला की चीख निकल गई। महिला के परिवार वालों की जब नींद खुली तब उन्होंने इस युवक के चंगुल से उन्हें बचाया।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब 2 बजे दीपक की मौत हो गई। मौत के बाद दीपक के मुंह से कुछ तरल पदार्थ निकल रहा था। इस तरह से मौत होने पर स्थानीय पुलिस और चिकित्सकों की भी इसकी सूचना मिली। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने युवक का कोरोना टेस्ट भी किया। टेस्ट रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर यहां हड़कंप मच गया।
हालात यह हो गए कि दीपक के घरवाले उसकी लाश को छूने के लिए भी राजी नहीं थे। इसके बाद जन सेवादल संस्था ने पीपीई किट पहनकर दीपक का अंतिम संस्कार किया। दीपक के बारे में पता चला है कि उसके पिता ट्रक चलाते हैं और उसकी दो बहने हैं जो दिल्ली में रहती हैं। दिल्ली में दवा खरीदने के बाद दीपक पानीपत के टोल प्लाजा तक पहुंचा था जिसके बाद उसकी दादी उसे लेने आई थी।
इधर दीपक के पूरे परिवार वालों को क्वारन्टीन कर दिया गया है। इसके अलावा दीपक ने मरने से पहले जिस महिला को दांत से काटा था उन्हें और उनके बेटे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों के टेस्ट सैंपल भी लिए गए हैं। पानीपत में कोरोना वायरस की वजह से यह पहली मौत है।