अमरीका में कोरोना संक्रमितों मरीज़ों की संख्या 11 लाख के पार, दुनिया भर में 2,39,602 लोगों की मौत
पेरिस: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 34 लाख के आंकड़े को पार कर 3401002 पहुंच चुकी है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,39,602 हो चुकी है। कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरपाया है। पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं। यहां 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 1883 लोगों की मौत हुई है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 11 लाख 31 हजार 452 हो गई। वहीं कुल 65,776 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि एक लाख 61 हजार 563 लोग ठीक भी हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 315,222 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 24,069 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 121,190 कोरोना मरीजों में से 7,538 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
कोरोना दुनिया के 212 देशों में कहर बरपा रहा है। अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जापान, भारत समेत कई देशों को इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा। जिससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। इस बीच कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अमेरिका और यूरोपीय देशों में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस संक्रमण अब रूस की तरफ रुख करता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को रूस में कोरोना संक्रमण के करीब 8,000 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल मामले बढ़कर 1,14,431 हो गए हैं। यहां एक दिन में अब तक सर्वाधिक 7,933 मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन भी संक्रमण से घिर चुके हैं। देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,169 पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी ने मिशुस्तीन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।