बहराइच में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 96, सात नए केस मिले
अगले दो दिनो में आकड़ा हो सकता है सौ के पार, हाॅटस्पाट हुए 15
रिपोर्ट-रमेेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: जिले में 48 घंटे के अन्दर छह प्रवासियो समेत सात लोगो के कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमितो का आकड़ा 96 हो गया है। वहीं हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज आयी जांच रिपोर्ट में मुम्बई से लौटा बाबागंज कस्बे का 15 वर्षीय प्रवासी श्रमिक व पयागपुर क्षेत्र के गंगापुर गांव का एक प्रवासी संक्रमित मिला है। वही विगत दिनों चित्तौरा के कटिलिया भूपसिंह में संक्रमित मिले प्रवासी मजदूर की भाभी में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट में फखरपुर के ग्राम गजाधरपुर, पयागपुर के ग्राम मोहम्मदपुर कोढ़वा के अतिरिक्त चित्तौरा व हुजूरपुर का एक-एक प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित मिले थे।
जिले में आये दिन 2 से 4 संदिग्धो की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमितो का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक मिले 96 संक्रमितो मे 67 मरीज स्वस्थ हो चुके है और 29 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है। अगले एक या दो दिनो में कोरोना ग्राफ सौ के आकड़े को पार कर ले तो इसमे कोई ताज्जुब वाली बात नही होगी। संक्रमितो के रोज मिलने की खबर अब नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो की जनता के लिये दिनचर्या हो गयी है।
वही जिले के विभिन्न विकास खण्डो में प्रवासी श्रमिको के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हाॅटस्पाट क्षेत्रो में भी इजाफा होने लगा है। जिले के कैसरगंज तहसील में 6, पयागपुर तहसील में 3, महसी तहसील में 2, नानपारा तहसील में 1 व बहराइच तहसील में 3 कुल 15 हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन अब तक घोषित किये जा चुके है।
ग्रामीण अंचलों में प्रवासियों के कोरोना संक्रमित मिलने व हाॅटस्पाट घोषित होने से किसानों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। लाकडाउन व मौसम की मार के साथ ही अब उन्हें हाॅटस्पाट की बंदिशो से दो-चार होना पड़ रहा है वही उनकी फसलो को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
गौरतलब है कि विगत एक माह के अन्दर हजारो की संख्या में गैर प्रान्तो से प्रवासी श्रमिक लौटे है, जिन्हे थर्मल स्क्रीनिंग से जांच के उपरान्त होम क्वारन्टाइन कर दिया गया। वहीं प्रवासियो में आये दिन संदिग्धो की जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिलने से कोरोना ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा है।
दो दिनो में जांच हेतु भेजे गये 302 सैम्पल
शुक्रवार को भी नगर समेत जिले के कई कस्बाई इलाको में लौटे प्रवासियो के सैम्पल लेने के लिये उन्हें एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कालेज/सीएचसी/पीएचसी सेन्टर लाया गया। वहीं 48 घंटे मेे 7 संक्रमितो की पुष्टि के बाद उनके परिजनो व सम्पर्र्काे को चिन्हित कर उनके भी सैम्पल वृहद स्तर पर स्वास्थ्य टीम द्वारा लिये जा रहे है। दो दिनो के अन्दर 302 संदिग्धो व संक्रमितो के सम्पर्को के सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गये है इनमें गुरूवार को 157 व शुक्रवार को 155 के सैम्पल लिये गये है।