83,883 मामलों के रिकॉर्ड एकल-दिन की छलांग के साथ भारत में 38 लाख के पार हुए कोरोना संक्रमित
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि जिस तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं उसी तेजी के साथ मरीज ठीक भी हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 80 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
83,883 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक का एकदिन में सबसे ज्यादा मरीज आने का रिकॉर्ड है। इस बीच 1043 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 पहुंच गई है, जिसमें से 8,15,538 मामले सक्रिय हैं और 29,70,493 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कुल मिलाकर अभी तक कोरोना से 67,376 मरीजों की मौत हुई है।
11,70,000 से ज़्यादा टेस्ट
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज़्यादा टेस्ट किए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, कल (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट बुधवार को किए गए हैं।