आगरा से लापता हुआ कोरोना संक्रमित विदेशी पर्यटक
आगरा:
26 दिसंबर को आगरा में अर्जेंटीना का एक पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया था वह लापता हो गया है. ताजमहल में स्क्रीनिंग के दौरान पर्यटक के नमूने लिए गए थे और एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे परिसर में अंदर नहीं जाने दिया गया था. आगरा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.
डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी पर्यटक ने कॉन्टेक्ट डिटेल गलत दी थी और अधिकारियों और पुलिस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.उन्होंने कहा, “ताजमहल घूमने आए एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक की कोविड-19 रिपोर्ट 26 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी. एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे परिसर में नहीं जाने दिया गया था. उसने हमें गलत कॉन्टेक्ट डिटेल दी थी. हम लोग स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एएसआई और नजदीकी होटलों की मदद से उसकी तलाश कर रहे हैं.”
इससे पहले चीन से लौटा एक युवक 25 दिसंबर को आगरा में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.डॉ. श्रीवास्तव ने साथ ही कहा, “कुछ दिन पहले चीन से लौटा एक और युवक आगरा में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग इसलिए जरूरी है, क्योंकि वह चीन से लौटा है. वह 22 दिसंबर को भारत आया था और 23 दिसंबर को आगरा पहुंचा था. हम उसके संपर्कों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वह युवक ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं आया, क्योंकि लौटने के बाद से वह ज्यादातर समय कमरे में ही था.”