कण्ट्रोल नहीं हो पा रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, फिर 4200 से ज़्यादा मौतें
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है मगर मौतों का आंकड़ा कंट्रोल नहीं हो रहा है. मई के शुरुआती हफ्ते में दूसरी लहर की पीक के दौरान रोज दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच रही है, शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने आए हैं और इस दौरान 4,209 की मौत हुई है.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है. फिलहाल कुल एक्टिव मामले 30,27,925 हैं. पिछले 24 घंटों में 3,57,295 हजार लोग ठीक हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है. कल टोटल 20,61,683 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.58% चल रहा है. गुरुवार को एक दिन में 14,82,754 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक देश में कुल 19,18,79,503 वैक्सीनेशन हो चुका है.