कोरोना संक्रमित अहमद पटेल ICU में भर्ती
नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कई सप्ताह बाद आगे की चिकित्सा के लिए मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम के आइसीयू में भर्ती किया गया है। पटेल ने एक अक्टूबर को ट्विटर पर कहा था कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है।
बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रविवार को एक ट्वीट में पटेल के पुत्र फैसल ने कहा, अपने परिवार की ओर से हम बताना चाहते हैं कि मेरे पिता कुछ सप्ताह पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्हें आगे के इलाज के लिए मेदांता अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वे लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं। कांग्रेस के कई नेताओं ने पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आनन्द शर्मा ने किया ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया कि अपने सहयोगी अहमद पटेल के लिए चिंतित हूं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पिछली बार अहमद तब चर्चाओं में आए थे जब इसी साल जून में संदेसरा बंधुओं संबंधी मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए पहुंचा था।