कोरोना इंडिया अपडेट: 24 घंटों में 93 हज़ार नए मामलों के साथ 53 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। देश में कोरोना के मरीज 53 लाख से पार हो गए हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
1247 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1247 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 53,08,015 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 10,13,964 सक्रिय मामले हैं और 42,08,432 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 85,619 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोविड मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम
कोरोना वायरस महामारी पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा था कि भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी है। भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है। हर्षवर्द्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या भले अधिक हो लेकिन अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम है।