भारत में कोरोना के मामले 83 लाख के पार
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन, अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले में लगातार गिरावट देखी जा जा रही है।
पिछले 24 घंटे में 46254 नए मामले
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 5,33,787 रह गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 46254 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 83,13,877 हो गई है।
514 लोगों की मौत
वहीं, बीते 24 घंटों में 514 लोगों की मौत हुई है। इंडिया अब कुल 1,23,611 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम है।
दिल्ली में नया रिकॉर्ड
इसके साथ ही बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 6725 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है।