कोरोना इंडिया: ढाई लाख पार, फिर दस हज़ार
एक दिन के नए मामलों का नया रिकॉर्ड, मौतों की संख्या हुई 72 सौ पार
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ़्तार और तेज़ हो गयी है, आज covid-19 के नए मामलों ने कल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया| इस तरह भारत में लगाकर दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमण के दस हज़ार से ज़्यादा के सामने आये हैं| Covid19india.org के मुताबिक भारत में कुल मामलों की संख्या अब 2,57,392 हो गई है। जबकि 7,207 लोगों की मौतें हुई हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,26,354 है । वहीं 1,23,818 लोग ठीक भी हो चुके हैं। आज नए मामलों की संख्या 10,769 हो चुकी है, जबकि कोरोना वायरस आज अबतक 261 मौतें हो चुकी हैं|
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 480 नए मामले दर्ज किए गए और 30 मौतों की सूचना मिली है, कुल मामलों की संख्या 20,097 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1249 हो गई है। गुजरात में अब 5,205 सक्रिय मामले हैं।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 93 नए कोविड19 मामले मिले हैं और एक मौत की सूचना भी मिली है, कुल मामलों की संख्या 2608 और मौतों की संख्या 51 है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 139 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,187 हो गई है। मरने वालों की संख्या 324 है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,488 है। आज तमिलनाडु में 1515 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 18 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 31667 है, जिसमें 14396 सक्रिय मामले, 16999 डिस्चार्ज और 269 मौतें शामिल हैं।
आज केरल में 107 और कोविड19 मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1095 हो गई है।पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 239 नए कोविड19 मामले सामने आए; राज्य में कोविड19 मामलों की कुल संख्या अब 5452 हो गई है। बिहार में 141 अधिक कोविड19 मामले दर्ज़ किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4972 हो गई है।
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 433 नए मामले सामने आए हैं, अब प्रदेश में कुल 4076 सक्रिय मामले हैं और पूरी तरह ठीक होने के बाद 6185 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है, अब तक 275 मरीजों की मृत्यु हुई है।