कोरोना इंडिया: संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, बना नया एक दिनी रिकॉर्ड
नई दिल्ली: तीन दिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली कमी के बाद आज फिर उछाल देखने को मिला और नए केसों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया | 12,656 नए केसों के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,66,813 हो गया है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,60,262 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,94,256 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 12,250 हो गई है।
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3307 नए मामले सामने आए हैं। नए केस के सामने आने के साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख तेरह हजार 445 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 114 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस वायरस से 5651 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 44,688 हो चुके हैं। अब तक 1,837 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर 4.11 प्रतिशत है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16159 नमूने जांचे गए तो सबसे ज्यादा 591 मरीज भी सामने आए। वहीं 15568 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15181 पहुंच गया है। वहीं, इस खतरनाक वायरस ने एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की जान भी ली। अब तक 465 मरीज दम तोड़ चुके हैं।