कोरोना इंडिया: 24 घंटों के दौरान 77 हजार से अधिक मामले
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप तेजी से फैल रहा है। लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 77 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और एक हजार अधिक मौतें हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 77,266 नए मामले सामने आए हैं और 1,057 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33 लाख, 87 हजार, 501 पर पहुंच गई है। इस समय 7 लाख, 42 हजार, 23 सक्रिय मामले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 25 लाख, 83 हजार, 948 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अबतक कोरोना 61 हजार, 529 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है। भारत में संक्रमितों के ठीक होने की इतनी बड़ी संख्या से देश में मौजूदा मरीजों की संख्या यानी ‘वास्तविक केसलोड’ कम हुआ है। वर्तमान में यह कुल संक्रमित मामलों का केवल 21.87% है।