कोरोना भारत: नए केसों में दो हज़ार से ज़्यादा की गिरावट, कुल संक्रमित 2,65,828 हुए
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2,65,828 हो गई है, हालाँकि आज नए केसों में लगभग ढाई हज़ार की गिरावट आयी है। आज 8,344 नयी मामले सामने आए जो पिछले सात दिनों में सबसे काम संख्या है| Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,29,285 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,29,055 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 7,473 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 266 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88528 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85,975 पहुंच गई है जबकि चीन में कोरोना के 83,036 मामले सामने आए थे। सोमवार को कोविड-19 के 2553 नये मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई।
दिल्ली में आंकड़ा तीस हज़ार के क़रीब
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार थम नहीं रही है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 1007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 29,943 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 358 मरीज ठीक हुए। अभी 17712 केस ऐक्टिव हैं और 11357 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 874 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी में कोरोनावायरस संक्रमण से अबतक 283 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 283 हो गयी है जबकि 411 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आंकड़ा 10,947हो गया है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 283 लोग की मौत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में हुई है जबकि 6,344 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।