कोरोना इंडिया: पहली बार नौ हजार पार
6 हज़ार से ज़्यादा हुई मरने वालों की संख्या, कुल संक्रमित हुए 2,16,752
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या ने आज नया रिकॉर्ड बनाया और पहली बार देश में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मिलने की संख्या नौ हज़ार के पार हो गयी है। अभी तक कुल संख्या 2,16,752 हो चुकी है। covid19india.org के अनुसार, इसमें 1,06,582 अभी भी एक्टिव है जबकि 1,04,071 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 6,088 हो गई है। आज देश में नए कोरोना मामले मिलने की संख्या 9,564 हो गयी| कोरोना के नए मामले मिलने की वजह शायद जांचों की संख्या बढ़ना हो सकती है|
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है। वहीं, 1,01,497 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में 75 हजार के करीब मरीज
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में इस महामारी ने 122 लोगों की जान ले ली। वहीं, 2560 नए मरीज भी सामने आए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 74,860 हो गई है, जबकि 2,587 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 39,935 एक्टिव केस हैं। अब तक 32,329 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।, मुंबई में कोरोना के कुल 43,492 केस हो गए हैं और 1,417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 17,472 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां पर कोरोना के 24, 597 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 1513 मामले
पिछले 24 घंटों में 1513 नए मामले सामने आए हैं जबकि 59 की मौत हो गई। देश की राजधानी में एक दिन में कोरोना केसों के मामले में यह नया रिकॉर्ड है। अब तक कोरोना के 23645 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 299 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 9542 मरीज कोराना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में 30 लोगों की हुई मौत
गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना के कुल 18117 मरीज आ चुके हैं जबकि 1122 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये। मरीजों की संख्या 12212 हैं। राजस्थान में कोरोना 279 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 9652 हो गए हैं और अब तक 209 की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल में 10 की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 340 नए मामले पता चले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 6508 हुए है और 345 जान गंवा चुके हैंष अब तक 2580 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 3583 ऐक्टिव केस हैं। मध्य प्रदेश में कोराना के 168 नए केस सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 8588 मामले सामने आए और 371 लोगों की मौत हो गई।