नई दिल्ली: शनिवार को देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के आंकड़े को पार कर गया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) Covid-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख की गंभीर संख्या को पार करते हुए 40,23,179 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 1089 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से कुल मृतकों की संख्या 69,561 पहुंच गई है. भारत में इस वक्त 8,46,395 मामले एक्टिव अवस्था में हैं. यानी कि करीब 8.5 लाख लोग या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

वहीं कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 31 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 70,072 मरीजों को कोरोना निगेटिव घोषित किया गया है. जबकि अब तक कुल 31,07,223 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं. कोरोना वायरस का रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 77.23 फीसदी पर पहुंच गया है. एक्टिव मामले 21.03 प्रतिशत हो गए हैं. डेथ रेट लगातार 2 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है और मौजूदा अवस्था में यह 1.72 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है.