कोरोना इंडिया: 24 घंटों में 871 लोगों की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बड़ा उछाल आया है जो तीसरी लहर में अबतक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीँ पिछले 24 घंटों में 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89% है. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 1,65,04,87,260 लोगों को कोरोना डोज दी गई है.
पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है.वहीं कल यानी 28 जनवरी को 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और 627 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी.वहीं कल कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और 627 लोगों की मौत हुई थी. बीते दिन 3,47,443 लोग कोरोना से ठीक हुए. दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 (Daily Positivity Rate) फीसदी रहा. बता दें 627 मौतों में से अकेले केरल में 153 लोगों की जान गई है.