मेरठ में और बढ़ा कोरोना, 25 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या तीन सौ के पार
मेरठ: मेरठ में शुक्रवार को एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत कोरोना संक्रमण के 25 नए मरीज मिले हैं। जनपद में अब मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 311 पहुंच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। इनमें 95 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को शहर में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
छह सदस्य एक ही परिवार के संक्रमित
बताया गया कि आज मिले नए मरीजों में छह सदस्य एक ही परिवार के हैं। इनके अलावा एक तारापुरी की रहने वाली गर्भवती महिला भी कोरोना पॉज़िटिव निकली। इन सभी को कोविड वार्ड भेजने की तैयारी की जा रही है साथ ही सैनिटाइजेशन का काम जारी है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि आज इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज़ों का मिलना चिंता की बात है|
दो और लोगों की मौत
मेरठ में बुधवार को छठी वाहिनी पीएसी के चार जवानों, सदर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो और रोहटा की एक साल की बच्ची समेत 12 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को मरने वालों में ईश्वरपूरी की फूल मंडी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग थे, जिनका 11 मई से लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।
मेडिकल के प्राचार्य का तबादला
दूसरी तरफ मेरठ प्रशासन पर सरकार की ओर से कोरोना मामलों को कण्ट्रोल करने के लिए काफी दबाव है, इसलिए कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी नहीं आने के कारण ही मेडिकल के प्राचार्य का तबादला किया गया है|
सप्ताह में दो दिन होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन
वहीँ मेरठ प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है| इस नए प्रयोग के तहत मेरठ में अब हर सप्ताह सोमवार और बृहस्पतिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जायेगा| डीएम अनिल ढींगरा के मुताबिक एक दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन के प्रयोग की सफलता से उत्साहित होकर यह फैसला लिया गया है ताकि कोरोना वायरस की महामारी पर जल्दी से जल्दी काबू पाया जा सके|