लखनऊ में कोरोना हुआ बेकाबू, 399 नए केसों की पुष्टि
इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
लखनऊ: 399 नए covid केसों के साथ आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने ग़ाज़ियाबाद (ghaziabad) को पीछे धकेलते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है| नंबर एक पर पहुँचने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ को अब सिर्फ गौतमबुद्ध नगर (gautambuddh nagar) को पीछे छोड़ना है जो शहर में कोरोना मरीज़ों की रफ़्तार देखते हुए ज़्यादा मुश्किल नहीं लगता है | गौतमबुद्ध नगर में अबतक 4144 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है|
वेबसाइट https://www.covid19india.org/state/UP के अनुसार लखनऊ में अब चार हज़ार 9 कोरोना के केस दर्ज किये जा चुके हैं जबकि अबतक 47 लोगों की कोरोना महामारी से मौत दर्ज है| 11 जुलाई तक लखनऊ में 63871 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई थी और अगले आठ दिनों में यह आंकड़ा 70,324 हो गया यानी 6453 टेस्ट और शायद इसी वजह से कोरोना के मामलों में एकदम से तेज़ी आयी है|
पिछले आठ दिनों में औसतन लगभग 175 नए सामने आये हैं| इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर पहले से टेस्टिंग कार्य में तेज़ी होती तो लखनऊ में कोरोना के मामले कहाँ पहुँचते| अभी भी शहर में औसतन लगभग आठ सौ ही टेस्ट हो रहे हैं | हालाँकि मुख्यमंत्री की ओर कोरोना की टेस्टिंग में तेज़ी लाने के सख्त निर्देश हैं लेकिन शायद स्वास्थ्य विभाग उनके आदेश को ठीक से समझ नहीं पा रहा है|