लखनऊ में कोरोना की मार, नए मामले चार हज़ार के पार
डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण बढ़ा
लखनऊ: कोरोना महामारी से लखनऊ का बुरा हाल हो रहा है, पिछले 24 घंटों में 4 हज़ार से ज़्यादा नए केस पाए गए है जबकि 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज़्यादा चिंता की बात यह है कि कोरोना मरीज़ों का इलाज करने वाले डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्य कर्मी भी तेज़ी से संक्रमित हो रहे हैं हालाँकि इनमें से अधिकतर कोरोना के एक या दोनों डोज़ भी ले चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक केजीएमयू के सौ डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं जबकि 12 अप्रैल से ज़्यादातर ओपीडी बंद पड़ी हैं । वहीँ बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक समेत 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और यहाँ भी ओपीडी बंद है। इसी तरह डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के भी 5 डाक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से राजधानी लखनऊ में 23 रोगियों की मौत हुई जबकि 4059 नए रोगी सामने आए हैं.