भारत में और विकराल हुआ कोरोना, एक दिन में मिले दो हज़ार से ज़्यादा मामले, आंकड़ा 37 हज़ार के पार
नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार के पार हो चुकी, 1,223 संक्रमितों की मौत के अलावा एक दिन में सबसे ज्यादा 2,391 नए मामले सामने आये हैं |
वेबसाइट https://www.covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 37,257 के पार पहुंच गई है जबकि 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। सक्रीय मामले 26,023 हैं जबकि इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 10,007 हो चुकी|
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस सामने नहीं आए थे.
इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 106 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अभी तक कोरोना के 1879 मरीज ठीक हो चुके हैं.
वहीँ दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,738 हो गये हैं।
सरकार ने यह भी बताया कि यहां दो और लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर अब 61 हो गई है। संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 3,515 थी।