मेरठ में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का ग्राफ, आज भी 27 नए केस, एक की मौत
मेरठ: मेरठ में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेज़ी से ऊपर जा रहा है| शहर में Covid-19 मरीज़ों की संख्या अब बढ़कर 632 हो गयी है|
स्वास्थ्य विभाग की ओर शाम को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में मेरठ कोरोना के 27 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है जबकि एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई| मेरठ में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब 47 हो चुकी है |
बुलेटिन के अनुसार आज मिले 27 नए केसों के साथ मेरठ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 632 ही चुकी है, इसमें 166 सक्रिय मामले हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 419 लोग स्वस्थ हो चुके हैं| रिपोर्ट के अनुसार आज 330 नए सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जबकि आज 417 सैंपल की टेस्टिंग हुई जिसमें 27 केस पॉजिटिव आये|
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले मेरठ चौथे नंबर पर है| आगरा पहले, गौतमबुद्ध नगर दूसरे और कानपूर तीसरे नंबर पर विराजमान है|