संसद भवन में कोरोना का विस्फोट
टीम इंस्टेंटखबर
संसद भवन में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। 6-7 जनवरी को यहां काम करने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 400 से अधिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कई राज्यों में मंत्री और नेता ओमिक्रोन और कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
वहीँ जनवरी के पहले हफ्ते में 127 रेल अधिकारी-कर्मचारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। रेल मंत्रालय ने कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए रेल अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची जारी की है। इसमें 7 जनवरी, 2022 (एक सप्ताह) तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए रेल अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम, पद, रेल भवन में कक्ष का नंबर, घर का पता, मोबाइल नंबर और रेल मंत्रालय में ड्यूटी के आखिरी दिन का उल्लेख है।
सुप्रीम कोर्ट के जज भी कोरोना की चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं । सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित होने वाले जजों की संख्या भी तीन दिन में दो गुना हो गई है। अब तक चार जज कोविड पॉजिटिव हुए हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। सर्वोच्च न्यायालय में CJI एनवी रमणा सहित 32 जजों की कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।