लखनऊ में कोरोना विस्फोट, 2200 से ज़्यादा नए केस
टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र, दिल्ली की तरह यूपी में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप बड़ी तेज़ी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो आदेश में 14765 नए मामले सामने आये हैं वहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 सौ से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं.
पूरे प्रदेश की बात करे तो गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 16 सौ से ज़्यादा मामले सामने आये हैं. मेरठ में भी 1197 नए मरीज़ मिले हैं. प्रदेश में कोरोना से आज 6 मौतें भी हुई हैं.
प्रदेश के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को 13,29,81,915 डोज लगाई गई हैं, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 90.20 प्रतिशत है.
प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीके की कुल 21,29,60,258 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। कल एक दिन में कुल 19,86,522 डोज दी गईं, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 5,00,140 डोज दी गई है.